Tulsi Vivah 2023 Puja Samagri List: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह किया जाता है। इस साल तुलसी विवाह 23 नवंबर को है। इस दिन तुलसी के साथ भगवान विष्णु के विग्रह स्वरूप शालिग्राम जी का विवाह पूरे विधि-विधान से किया जाता है। साथ ही इसी दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद जाग्रत होते हैं। इसलिए इस दिन को देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन तुलसी के पौधे को घर के आंगन में रखकर गन्ने से विधिवत मंडप बनाकर पूजा की जाती है। ऐसे में तुलसी विवाह के लिए पूजा सामग्री में कुछ चीजें जरूर शामिल करना चाहिए...
Tulsi Vivah 2023 Puja Samagri List: Tulsi Vivah is performed on the Ekadashi date of Shukla Paksha of Kartik month. This year Tulsi Vivah is on 23rd November. On this day, the marriage of Shaligram ji, the idol form of Lord Vishnu, with Tulsi is done with full rituals. Also, on this day Lord Vishnu awakens after four months of Yoga Nidra. Therefore this day is also known as Devuthani Ekadashi. On this day, the Tulsi plant is kept in the courtyard of the house and a pavilion is made from sugarcane and worshipped. In such a situation, some things must be included in the puja material for Tulsi Vivah..
#TulsiVivahSamagriList2023
~PR.111~ED.118~